Haryana News 24
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
Tuesday, 23 Apr 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के नेता लोगों को भ्रमित करने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं।

करनाल। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, बीजेपी के कार्यक्रम बढ़ते जा रहे हैं, पूर्व सीएम मनोहर लाल जहां पहले कर्ण कमल कार्यालय में ओबीसी मोर्चे के साथ मीटिंग तो उसके बाद विधानसभा कार्यालय पहुंचे , जहां पर कुछ लोगों ने पार्टी ज्वाइन की और फिर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं पूरे हरियाणा में सभी लोकसभा क्षेत्र में हो आया हूं, करनाल लोकसभा में तो अलग अलग विधानसभा में हो आया हूं, आज कार्यालय में दोबारा आने का मौका मिला है, सब लोग अपने काम में जुटे हैं, हरियाणा के और लोग भी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, 10 की 10 लोकसभा सीट और विधानसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल करेंगे। कुमारी शैलजा के 400 पार के बयान को मुंगेरी लाल के सपने बताने वाले बयान पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि उनको यही बोलना चाहिए, लोगों को भ्रमित करने के लिए कुछ भी उनके मुंह में आता है वो बोल रहे हैं। जनता का आशीर्वाद है 400 सीट और हमें उम्मीद है कि जनता आशीर्वाद देगी। वहीं दुष्यंत चौटाला के साथ हो रही बयानबाजी पर पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हीं के पार्टी के नेता की किसी बात के बारे में कह रहे थे कि ये हुआ वो हुआ, हम इस बारे में पूरी जानकारी लेंगे , उसमें कोई भी दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई होगी, निर्दोष होगा उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। वहीं दीपेंद्र हुड्डा के उस बयान का पलटवार किया जिसमें उन्होेने कहा कि हमारी सीट डीक्लियर होने पर धमाका होगा , मनोहर लाल ने कहा कि वो इस स्थिति में ही नहीं है कि सीट डिक्लियर कर सकें, उनके घरों में क्या चल रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है, 13 मार्च को 6 सीट बीजेपी ने घोषित कर दी , उसके बाद हमने बाकी सीट अनाउंस कर दी थी, हमारी सीट डाइक्लियर हुए 1 महीने का समय हो गया है ,कांग्रेस में उम्मीदवारों से जो सौदेबाजी चल रही होगी , जो उनके झगड़े वो नहीं पूरी हो रहे इसके चलते वो सीट अनाउंस नहीं कर पा रहे। बात साफ है माहौल चुनाव का है, ऐसे में देखना होगा कि आगे क्या बयानबाजी होती है।