Haryana News 24
फतेहाबाद में ब्लाक समिति सदस्या व उसके पति पर हुआ हमला।
Sunday, 28 Apr 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

खेत के डोले को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने किया कुल्हाड़ी, बरछी, डंडों से हमला।

घटना की लाइव वीडियो भी आई सामने।

फतेहाबाद।  भट्टूकलां में खेत के विवाद को लेकर महिला ब्लाक समिति और उसके पति से खेत के पड़ोसियों द्वारा हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां घायलों ने उन पर कुल्हाड़ी, बरछी, डंडों से हमला करने और कपड़े फाडऩे के आरोप जड़े हैं। घटना की वीडियो फुटेज भी सामने आई है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। 

अस्पताल में उपचाराधीन सुलेंद्र ने बताया कि वह बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है और उसकी पत्नी लखपति ब्लाक समिति वार्ड नं. 11 से सदस्य है। खेत में डोली को लेकर उनका पड़ोसियों से विवाद है और आज वह डोली के पास बिजाई करने में जुटा था। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी दलीप, भूप ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर डंडों, बरछी व कुल्हाड़ी से उन पर हमला बोल दिया और उन्हें घेर कर पीटा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।