×
No icon

महाशिवरात्रि पर शहर में हुई वारदात , कर्ण ताल पार्क के पास युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या , बीरपाल अपने भाई के साथ बाजार में देखने गया था शिवरात्रि पर झांकियां, पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर 

बाजारों में शिवरात्रि की धूम है, हर जगह खुशी है, पर एक ऐसी वारदात हो गई , जिसने शहर में सनसनी फैला दी । करनाल में कर्ण ताल के पार्क के पास एक युवक बीरपाल अपने भाई के साथ झांकियां देख रहा था, वहां पर अचानक ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद कुछ युवकों ने बीरपाल के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब बीरपाल को अस्पताल लेकर गए तब तक उसने दम तोड दिया । बीरपाल के साथ उसका भाई था। जानकारी ये मिली है शायद वहां पर किसी बात को लेकर कोई कहासुनी हुई थी, लेकिन अभी पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करेगी। बीरपाल मूल रूप से बरेली का रहने वाला था, यहां पर कुछ दिन पहले ही करनाल आया था और अपने भाई के साथ रहता था। यहां वो कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहा था, आज भी दुकान पर गया था और जल्दी आने के बाद अपने भाई के साथ महाशिवरात्रि पर झांकियां देखने चला गया था। अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करेगी और देखना ये होगा कि इस मामले में आरोपी कब तक गिरफ्तार करती है और हत्या का क्या कुछ कारण निकलकर सामने आता है। 

Comment As:

Comment (0)