×
No icon

नहर किनारे मिली थी बाइक, अब नहर से मिला शव , परिवार में पसरा मातम, खुदकुशी या हत्या, शव को भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस 

करनाल में हादसे और वारदाते होती रहती है, जिसमें कई बार किसी की जान चली जाती है। ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। करनाल के कूड़क गांव का एक युवक जिसका नाम सचिन था और उम्र करीब 25 साल थी, अलग अलग जगह काम करके अपना गुजारा कर रहा था, घर से परसों कहीं चला जाता है, जिसके बाद घर के लोग उसे लगातार अलग अलग जगह ढूंढते हैं पर सचिन का कुछ पता नहीं चलता , जिसके बाद परिवार के लोग जब नहर के पास जाते हैं तो उसकी बाइक नहर के पास मिलती है, जिसके बाद पुलिस को इनफॉर्म किया जाता है, पुलिस तो आती है पर गोताखोर नहीं आते , जिसके बाद अगले दिन परिवार के लोग प्राइवेट गोताखोर को बुलाते हैं और आज जब शव को ढूंढा जाता है तो करनाल के जटपुरा गांव के पास नहर से शव बरामद होता है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और पता लगाने का प्रयास किया जाएगा ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का ।


 

Comment As:

Comment (0)