बारिश से मिली गर्मी से राहत।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Saturday, 29 Jun, 2024
करनाल। झमाझम बारिश से आम पब्लिक को राहत मिली है, इस बारिश के बाद गर्मी से निजात मिल जाएगी। लगातार लग रहे बिजली के कट और बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी, लेकिन शनिवार के दिन आई इस बारिश ने लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत दी है बल्कि बिजली के कट से भी निजात मिल जाएगा, वहीं आज शनिवार का दिन है, बच्चों की छुट्टियां हैं, बच्चे भी इस बारिश का आनंद उठाते हुए नजर आए। इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और बारिश फसलों के लिए भी जरूरी थी, क्योंकि धान की फसल खेतों में उगाई जा रही है और ऐसे में पानी की काफी जरूरत होती है इसलिए इस बारिश का फायदा किसानों को भी होगा।