×
No icon

आग लगने से गाड़ी जलकर हुई राख, एसी के कॉम्प्रेसर में आग लगने से हुआ हादसा। 

ऑस्ट्रेलिया से आकर दोस्त से ली थी गाड़ी, लगी आग 

करनाल में इंद्री रोड पर बस स्टैंड के पास की घटना।

करनाल। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें कभी किसी बिल्डिंग में आग लग जाती है, कभी किसी वाहन में आग लग जाती है, देखते ही देखते कभी बिल्डिंग तबाह हो जाती है तो कभी वाहन। आज करनाल में इंद्री रोड पर हादसा हो गया, हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। दरअसल ऑस्ट्रेलिया से दोस्त आया था जो अपने दोस्त की गाड़ी मांगकर ले गया था। जिसकी गाड़ी है वो करनाल के इंद्री का रहने वाला है। जब दोस्त गाड़ी घुमाकर वापिस करनाल से इंद्री की तरफ जा रहा था , तो करनाल में इंद्री रोड पर बस स्टैंड के पास गाड़ी में कोई खराबी हुई और गाड़ी के एसी के कॉम्प्रेसर में। आग लग गई, जिसके बाद नीचे उतरकर देखा तो आग बढ़ती हुई नजर आई , आग इतनी बढ़ गई की, देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। धुएं का गुब्बार आसमान में देखने को मिल रहा था , ये गाड़ी पूरी तरह जल गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी देरी से पहुंची क्योंकि आस पास कोई भी फायर स्टेशन नहीं था और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक आग के कारण पूरी गाड़ी खाक हो गई थी। गाड़ी में दो लोग स्वार थे, दोनों इस हादसे में बाल बाल बचे। फिलहाल गाड़ी खत्म हो गई है। ऐसे में तमाम लोगों को ध्यान देने की जरूरत है जब भी वो सड़क पर चले तो ध्यान रखें । 


 

Comment As:

Comment (0)