×
No icon

सिरसा में हुई पहली सांसद खेल प्रतियोगिता  

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत 

सिरसा में हुई पहली सांसद खेल प्रतियोगिता  
सिरसा के राजकीय महाविधालय में हुई खेल प्रतियोगिता 
सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत 
सुनीता दुग्गल बोली,खेलों से होता है सर्वांगीण विस्तार 
सुनीता दुग्गल का बड़ा बयान 
बीजेपी ने सबसे पहले अपने 195 उम्मदवारो की लिस्ट जारी की 
विपक्ष पर साधा निशाना,दूसरे गठबंधन वालों को ये तक नहीं पता किसके साथ गठबंधन है किसके साथ नहीं 
हरियाणा में विपक्ष के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के नाम से भाग रहे 
बीजेपी संगठन धरातल के स्तर से करता है सर्वे,केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है उम्मीदवारों के नाम 
सांसद दुग्गल ने NDA के 400 पार का किया फिर से दावा 
दीपेंद्र हूडा पर कसा तंज,वो राजयसभा सांसद है,लोकसभा चुनाव के नाम पर कन्नी काटते नजर आते हैं 
सिरसा से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोली दुग्गल 
अगर शीर्ष नेतृत्व तय करता है तो वो एक बार फिर से जीत दर्ज करेंगी 
खुद से है मुकाबला,पिछली बार से ज्यादा वोटों से हासिल करनी है जीत 


सिरसा के नेशनल कालेज में आज पहली सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। सुनीता दुग्गल ने क्लैप देकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे आज के युवा हिस्सा ले रहे हैं। खेलों के जरिये युवाओं को नशे से और अन्य बुराइयों से दूर रखने के ये प्रयास है और इसके इलावा खेलों से युवाओं के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। 

 मीडिया से बातचीत में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बीजेपी ने सबसे पहले अपने 195 लोकसभा के उम्मीदवारो के घोषणा की है जिसका फायदा बीजेपी को मिलेगा वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि अलाईन्स वालों को तो ये तक नहीं पता कि उनका अलायंस किसके साथ है और अगर हरियाणा की बात की जाए तो यहाँ विपक्ष के उम्मीदवार लोकसभा के चुनाव के नाम पर भाग रहे हैं और कह रहे हैं कि वो तो लोकसभा नहीं बल्कि विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये बात दर्शाती है कि इतने बड़े चुनाव को वो कितने औपचारिक रूप से ले रहे है तो जनता भी उन्हें उसी के हिसाब से जवाब देगी। दीपेंद्र हूडा पर तंज कस्ते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो तो राजयसभा सांसद है और लोकसभा चुनाव लड़ने के नाम पर वो कन्नी काटते नजर आते हैं। वही सिरसा लोकसभा से चुनाव लड़ने और मुकाबले में होने के सवाल पर सांसद दुग्गल ने कहा कि उनका मुकाबला खुद से है और अगर उन्हें टिकट मिलती है तो वो पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगी और NDA गठबंधन 400 से पार होगा। 

 

Comment As:

Comment (0)