पानीपत में एक बार फिर दहेज की बलि चढ़ी नव विवाहित 6 माह पहले हुई थी शादी ।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Sumit Bhardwaj --
- Tuesday, 14 May, 2024
ससुराल पक्ष द्वारा कार लाने की मांग की जा रहीं थीं. महिला ने उठाया बड़ा कदम
पानीपत। सोनीपत गांव की रहने वाली 29 वर्षीय मृतक हिना की शादीपानीपत थाना किला क्षेत्र में हुई थी।
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से पानीपत के रहने वाले विशाल नाम के युवक के साथ की थी जिसके बाद से ही वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले उसे कार की मांग करते थे जिसके चलते घर में रोजाना उसे बात-बात पर ताने दिए जाते थे और प्रताड़ित किया जाता था बीते। दिन भी परिजनों के पास फोन आया था कि वह उसे परेशान कर रहे हैं लेकिन इसी क्लेश के चलते महिला ने संदीप परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के चलते महिला ने यह कदम उठाया है फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के सव ग्रह में रखवा दिया गया है पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।