करनाल नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने पूर्व पार्षदों के साथ की बैठक।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Wednesday, 15 May, 2024
सुभाष सुधा ने कहा लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल की करनाल से भारी बहुमत से होगी चुनाव में जीत।
विधानसभा के उप चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी भरी मतों से होंगे विजई।
करनाल। हरियाणा के निकाय मंत्री सुभाष सुधा देर शाम करनाल पहुंचे जहां पर उन्होंने पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता और पूर्व पार्षदों के साथ एक बड़ी बैठक की और चुनाव को लेकर उनके साथ रणनीति बनाई करनाल चुनाव को लेकर उन्होंने पूर्व पार्षदों के साथ बैठक करते हुए चर्चा की । वही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, करनाल का चुनाव एक तरफा है मनोहर लाल जी और नायब सिंह सैनी की होगी बड़े मार्जन से जीत, उन्होंने कहा कि, चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जिताने के लिए एक हुए पूर्व
पार्षद, बैठक में बनाई गई रणनीति अलग अलग वार्ड में लोगो के बीच जाकर करनाल में दो कमल के फूल खिलाने की बात कही, मंत्री सुभाष सुधा ने कहा करनाल की सीट बड़े मार्जन से बीजेपी जीतेगी, वही कांग्रेस पर कहा समय बताएगा किसका जोर है किसका नही मनोहर लाल जी ने दिन रात जनता के लिए काम किये है हमारा संगठन है एक, कमल का फूल है निशाना, हम सब एक है, परिवार हमारा एक है, विकास को लेकर कहा करनाल में जितना विकास हुआ उतना कभी नही हुआ है, हरियाणा की 10 की 10 सीटों को बीजेपी जीतेगी अमित शाह की होगी बड़ी रैली, सुभाष सुधा का दावा मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जीतेंगे बड़े मार्जन से करनाल लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव ।