×
No icon

राज्य सरकार ने मेवात क्षेत्र के विकास पर किया विशेष फोकस: मंत्री संजय सिंह

-सरकार ने दी मेवात को हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात: 

-मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हैप्पी योजना का किया शुभारंभ 
- मंत्री संजय सिंह ने हैप्पी योजना के लाभार्थियों को वितरित किए कार्ड 

-योजना के तहत लाभार्थियों को हर वर्ष मिलेगी 500 करोड़ रुपए की सब्सीडी 

नूंह मेवात । हरियाणा के पर्यावरण,वन, वन्यजीव एवं खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा की पहली ऐसी सरकार है, जिसमें मेवात क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस किया है। मंत्री संजय सिंह आज नूंह बस डिपो पर आयोजित हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले भी विभिन्न राजनैतिक दलों की सरकार बनी थी, लेकिन किसी ने मेवात के विकास के बारे में नही सोचा। मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा सांसद मनोहर लाल ने मेवात के विकास के लिए हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है। इन सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। मेवात क्षेत्र में मेवात फीडर पाइप लाइन परियोजना पर भी कार्य किया जा रहा है, जिससे जल्द ही इस क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार विकास के मामले में जिला नूंह को पीछे नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार अंतोदय की भावना से काम कर रही है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सभी लाभ प्रदान किया जा रहे हैं। राज्य सरकार की हैप्पी योजना का जिक्र करते हुए मंत्री संजय सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर वर्ष हरियाणा परिवहन की बसों में 1000 किलोमीटर तक नि:शुल्क यात्रा करने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश भर में आज यह योजना क्रियान्वित हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने करनाल से इस योजना का शुभारंभ किया है और प्रदेश के हर एक जिले में परिवहन डिपो से लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए तक की आय वाले 22.89 लाख परिवारों के करीब 84 लाख व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड भी वितरित किए गए हैं। जिसे ई-टिकटिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। इस योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। मंत्री संजय सिंह ने कहा कि 100.प्रतिशत ई-टिकटिंग प्रणाली को सार्वजनिक परिवहन में लागू करने वाला हरियाणा देश के बड़े राज्यों में शामिल है। जनवरी 2022 से यह व्यवस्था की गई थी और लगभग 4 हजार 500 इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें उपलब्ध करवाई गई थी। आज हरियाणा परिवहन में प्रतिदिन 7.50 लाख ट्रांजैक्शन इन मशीनों के माध्यम से हो रही है। मंत्री संजय सिंह ने कहा कि यह योजना देश में अपनी तरह की एक अनूठी योजना है। गरीब से गरीब व्यक्तियों को भी आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह ई-टिंकटिंग सिस्टम के कारण ही संभव हो सका है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को भी हरियाणा परिवहन की बसों से जोड़ा गया है।


 

Comment As:

Comment (0)