×
No icon

शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस के अच्छा प्रदर्शन करने का किया दावा।

सिरसा।  लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में बहुत मेहनत की है जिसके बाद कांग्रेस ने 5 सीट पर जीत हांसिल की । वही शीशपाल केहरवाला ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वही शीशपाल ने केंद्र में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी और जनता के मूड को देखते हुए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू एनडीए को छोड़कर इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे। 

शीशपाल ने कहा कि जिस तरह से देश की जनता ने अपना मैंडेट दिया है उसे साफ है कि 10 साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी लोग खुश नहीं थे । वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने देश में माहौल बनाया लेकिन जनता ने उसे नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से भी दूर रखा । वही शीशपाल केहरवाला ने कहा कि हरियाणा के लोग भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से नाखुश हैं उन्होंने कहा कि 2019 में लोकसभा की 10 सीट जीतने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में केवल 40 सीट पर ही सीमित कर रह गई थी उन्होंने कहा कि इस बार देश की जनता कांग्रेस के साथ है और हरियाणा में भी आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से जनता पार्टी ने राम मंदिर को मुद्दा बनाया लेकिन उसके बावजूद भी अयोध्या की जनता ने उन्हें नकारने कहा काम किया।

 

Comment As:

Comment (0)