5 साल स्थिरता से चलेगी मोदी की सरकार - आचार्य प्रेम शर्मा
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Navodeet --
- Monday, 10 Jun, 2024
7 बजकर 23 मिनिट पर स्थिर लग्न में ली है प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ।
कुरुक्षेत्र। विश्व विख्यात ब्रह्मसरोवर के तट पर स्थित प्राचीन दक्षिणी मुखी हनुमान मंदिर के राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित ज्योतिष आचार्य प्रेम शर्मा ने बताया कि स्थिर लग्न में नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने शपथ ली है।
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित ज्योतिष आचार्य प्रेम शर्मा ने बताया कि जिस समय 7:30 पर स्थिर लग्न के समय शपथ ली है इसका मतलब है कि 5 साल तक देश के प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार बखूबी से चलाएंगे।
गौरतलब है की कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट पर स्थित दक्षिणि मुखी हनुमान मंदिर में मतगणना वाले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी माथा टेका था और आज हनुमान मंदिर में मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पूजा भी की गई।