किसानों को सता रहा है बढ़ती गर्मी में फसलों के खराब होने का डर।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Friday, 31 May, 2024
फरीदाबाद। जिले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और बढ़ते तापमान के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में जिले और इलाके के किसान भी इस गर्मी से खासे परेशान नजर आ रहा है। बता दे कि इन दोनों किसानों द्वारा आगामी फसल बोने के लिए खेतों को तैयार किये जा रहे है। तो वहीं किसानों को डर है कि कहीं इतनी गर्मी से उसकी फसल खराब ना हो जाए क्योंकि लोग गर्मी से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं। वही मौसम विभाग की तरफ से भी चेतावनी जारी की गई है की 31 मई तक तापमान इसी तरह बढ़ाने की संभावना है। जिले के किसान विशंभर, कालीचरण गुप्ता, नरेंद्र कुमार और कासिम ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बढ़ते तापमान के चलते उनके घरों से निकलना भी दुर्भर हो गया है। ऐसे में उन्हें अपनी फसलों के खराब होने का भी अंदेशा सताने लगा है।