×
No icon

भीषण गर्मी में बर्फ की सिल्ली से ठंडे हो रहे ट्रांसफार्मर ||

आसमान से आग बरस रही है। धरती तप रही है। पारा 49 डिग्री को पार कर रहा है। ऐसे में बिजली संकट गहराता जा रहा है। गर्मी और ओवरलोड अधिक होने के चलते बिजली के बड़े - बड़े ट्रांसफार्मर भी अब बर्फ की सिल्ली और पानी के छिड़काव और कूलर की हवा से ठंडे किए जा रहे हैं ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति की जा सके। पिनगवां कस्बे के 33 केवीए ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के चलते बिजली विभाग के कर्मचारी उस ट्रांसफार्मर पर बर्फ की सिल्ली रखते हुए, पानी का छिड़काव करते हुए, साफ - साफ देखे जा सकते हैं। कार्यकारी अभियंता रणवीर सिंह से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि एक तो भीषण गर्मी पड़ रही है ऊपर से लोड है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर जल्दी गर्म हो जाता है। ऐसे में पानी का छिड़काव, बर्फ की सिल्ली इत्यादि रखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर आम उपभोक्ता बिजली चोरी कम कर दे, समय पर बिजली बिल की अदायगी करें तो 24 घंटे बिजली दी जा सकती है। लेकिन इस भीषण गर्मी ने बिजली विभाग के सभी दावों की हवा निकाल कर रख दी है। कुल मिलाकर ग्रामीण अंचल में बिजली के कई - कई घंटे के कट लग रहे हैं और इस भीषण गर्मी में बिजली न होने के चलते इंसान की जान पर बन आई है। कूलर, पंखे जवाब दे चुके हैं। एसी भी बिजली के कम होने या गर्मी ज्यादा होने के कारण जवाब दे चुके हैं। न केवल भीषण गर्मी पड़ रही है बल्कि गर्म हवाओं ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में बारिश की आशंका जताई है, लेकिन फिलहाल जनजीवन भीषण गर्मी के चलते पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली नहीं होने के कारण जल संकट भी इलाके में गहराने लगा है, लेकिन ऐसी तस्वीर शायद आपने पहले कभी देखी होगी। जब बिजली के ट्रांसफार्मर को ही बर्फ की सिल्लियों और पानी का छिड़काव कर ठंडा किया जा रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने के लिए इस भीषण गर्मी में भी अपनी ड्यूटी का मजबूती से निर्वहन करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

 

Comment As:

Comment (0)