
पलवल की ओमैक्स सिटी के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में किया धरना- प्रदर्शन
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Dinesh Kumah Sherawat --
- Sunday, 09 Jun, 2024
जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कम्पनी के खिलाफ ओमैक्स सिटी निवासी मजबूरन सड़कों पर उतरेंगे।
पलवल। शहर की ओमैक्स सिटी में लम्बे समय से समस्याओं का अम्बार लगा है कई बार ओमैक्स सिटी के निवासी अपनी मांगों को लेकर धरना -प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हैं जिसके विरोध में एक बार फिर रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया! ओमैक्स सिटी निवासियों का कहना है की ओमेक्स सिटी में बिजली-पानी की सबसे बड़ी समस्या है सिटी में बिजली घर आज तक नहीं बनाया गया ।
सिटी में STP प्लांट खराब, मोटर बंद पड़ी हैं
साफ-सफाई न होने और टूटी सड़कों से भी सिटी के लोग परेशान हैं ओमैक्स सिटी में सीवरेज की लाइन बंद पड़ी रहती हैं सुरक्षा के लिहाज से भी ओमैक्स सिटी सेफ नहीं हैं शरारती तत्वों का जमावड़ा बना रहता है
आस -पास अवैध कॉलोनियों के रास्ते से आने वाले शरारती तत्व उन्हें परेशान करते हैं.दीनदयाल योजना के तहत कॉलोनी बसाने का भी वो विरोध करते हैं उन्होंने कहा की सिटी में पार्कों की जमीनों को बेचा जा रहा है. ओमैक्स सिटी में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी रहती हैं कंपनी के पास सुरक्षा गार्ड्स की भी कमी है जिससे क्राइम बढ़ रहा है उन्होंने कहा की जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा
वही इस बारे में ओमेक्स सिटी के साईट मैनेजर संदीप जाखड़ का कहना है की कम्पनी को प्रदर्शन के बारे में अवगत करा दिया गया है कम्पनी का स्टाफ 18 मई को विजिट के लिए आएगा काफ़ी शिकायतों का समाधान करा दिया गया है अब कम्पनी की नई साईट दिन दयाल उपाध्याय आवास योजना का भी विरोध हो रहा है