डी ए वी स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन ।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Tuesday, 14 May, 2024
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया कक्षा बारहवीं के परिणाम ।
नॉन मेडीकल में श्रेया शर्मा ने 97% मेडीकल में तो महक ने 95.8% अंक किए प्राप्त
फरीदाबाद। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा बारहवीं के परिणाम में डी ए वी स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपनी गुणवत्ता परक शैक्षिक परम्परा के अनुरूप ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा जिसमें विज्ञान वर्ग में नॉन मेडीकल में श्रेया शर्मा ने 97% मेडीकल में महक ने 95.8% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य (कॉमर्स) वर्ग में रुनझुन खण्डेलवाल ने 96.2% अंक और कला (मानविकी) वर्ग में तनिष्क ने 96.2% अंक प्राप्त किए। जिसमें विषयानुसार अधिकतम अंक इस प्रकार रहे- अंग्रेजी 97, संस्कृत 99, गणित 97, फिजिक्स 95, कैमिस्ट्री 98, बायोलॉजी 98, अकाउण्ट्स 97, बिजनिस 97, इकोनॉमिक्स 99, पॉलिटिकल साइन्स 96, हिस्ट्री 95, आई पी 99, कम्प्यूटर साइन्स 90, फिजीकल एजुकेशन 96, संगीत 100 एवं पैंटिंग 100
कक्षा बारहवीं की भाँति ही दसवीं में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्युत्तम रहा जिसमें से आशी ने 96.6% सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 21 छात्रों ने 90% और अधिक अंक प्राप्त किए। जिसमें विषयानुसार अंग्रेजी में 95, हिन्दी 97, संस्कृत 99, विज्ञान 97, सामाजिक विज्ञान 96, गणित 100, म्यूजिक 98 एवं पेंटिंग में 100 अधिकतम प्राप्तांक रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता शर्मा ने छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें हार्दिक बधाई व भविष्य में भी इसी प्रकार स्वयं सहित विद्यालय को गौरवान्वित करने क लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी अभिभावकों व शिक्षकों के प्रति भी इस सफलता पर अपना आभार प्रकट किया।