
हरियाणा में जिला नूह तावडू क्षेत्र के चंद्रावती स्कूल में दसवीं कक्षा के पेपर में नकल मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़ा संज्ञान लिया है।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Rajni Soni --
- Wednesday, 06 Mar, 2024
हरियाणा में जिला नूह तावडू क्षेत्र के चंद्रावती स्कूल में दसवीं कक्षा के पेपर में नकल मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़ा संज्ञान लिया है।उन्होंने इस मामले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से इस विषय की फोन पर जानकारी ली और इस विषय पर बोलते हुए कहा की सरकार इसको लेकर पूरी सख्त है। हरियाणा में अब नकल के मामले लगभग समाप्त है ।एक विषय अभी संज्ञान में आया है कुछ लोगो द्वारा इस प्रकार की शरारत की गई है।शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस विषय में वहां के उपायुक्त और और पुलिस अधीक्षक से भी बात की है।ताकि इस प्रकार का कुछ न हो।वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी।कल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन नूह में ही होंगे।वही उन्होंने बताया की नकल रोकने के लिए परीक्षा पत्रों पर क्यू आर कोड लगाया गया है अगर उसको कोई स्कैन करता है तो तुरंत पकड़ा जाएगा उस पर तुरंत कारवाई होगी।साथ ही उन्होंने कहा की पेपर लीक जैसी कोई घटना नही है।यह केवल एक अफवाह है।