Haryana News 24
जहां एक और प्रचंड गर्मी पड़ रही है वहीं कुछ लोग गर्मी से निजात दिलाने के लिए कर रहे हैं मानव सेवा।
Friday, 31 May 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

छबील लगाकर राहगीरों को पिला रहे मीठा पानी।

नूंह मेवात। हरियाणा में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के साथ - साथ तेज हवाओं और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हरियाणा में गर्मी ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। ऐसे में लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन जिन्हें जरूरी काम है और घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए जिले में जगह - जगह छबील लगाकर मीठा पानी पिलाने का काम किया जा रहा है। कहीं शरबत का पानी, कहीं दूध का पानी, तो कहीं ठंडाई का पानी लोगों को जगह - जगह पिलाया जा रहा है। लघु सचिवालय नूंह के ठीक सामने नूंह - पलवल मार्ग पर सालाहेड़ी इत्यादि गांवों के आसपास के युवाओं ने मीठे पानी की छबील लगाकर अधिकारियों - कर्मचारियों व राहगीरों के लिए पानी पिलाया। खास बात यह है कि इस गर्मी में बार - बार हलक सूख रहा है और पानी की खपत बढ़ गई है। ऐसे में शरबत या मीठा पानी पीकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। न केवल जगह - जगह पर सैकड़ो युवा छबील लगाकर इंद्र देवता को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि बरसात हो और लोगों को कुछ हद तक राहत मिले तो दूसरी तरफ राहगीर भी इस तरह की सेवा देखकर बेहद खुश हैं। लोगों में पानी पिलाने से लेकर पीने तक पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह - जगह पानी पिलाने की वजह से सड़क पर कई जगह वाहनों की लंबी कतारें भी लग रही हैं। कुल मिलाकर पिछले कई दशकों में यह पहला अवसर है, जब सबसे ज्यादा छबील लगाकर इलाके में पिछले करीब 10 दिन से भीषण गर्मी में पानी पिलाने का काम किया जा रहा है। युवाओं की इस पहल की जमकर लोग सराहना भी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तक इंद्र देवता मेहरबान होते हैं और अपनी रहमत की बारिश करते हैं, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटे में हरियाणा में बरसात की आशंका जताकर लोगों को राहत देने का काम किया है। खास बात यह है कि भीषण गर्मी और लू की परवाह किए बगैर युवा लोगों को पानी पिलाकर पुण्य का काम कर रहे हैं।