Haryana News 24
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर चुनाव में हुई हार  का किया मंथन ।
Friday, 07 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

रणजीत सिंह चौटाला ने कंगना रानौत को थप्पड़ मारे जाने को बताया निंदनीय।

सिरसा । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कंगना रानौत को थप्पड़ मारे जाने के मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है एक महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था और ये बिना बात के हुआ जो कि टल सकता था ,वहीं किसानो द्वारा थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कर्मचारी का किसानो द्वारा समर्थन किये जाने पर उन्होंने कहा कि किसी महिला के साथ ऐसा हो वो इसको अच्छा नहीं मानते बाकी किसानो की सोच उनकी अपनी सोच है। रणजीत चौटाला अपने सिरसा निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। सिरसा निवास पर कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की और हिसार में मिली हार को लेकर मंथन किया। कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहां की चुनाव हारने पर निराश मत हो आगामी विधानसभा के चुनाव में पूरी लगन से पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें।उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आने वाली 10 जून को हिसार में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे वही सिरसा के पांचो विधानसभा हलकों के कार्यकर्ताओं से 14 जून को सिरसा में मीटिंग करेंगे।

 मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं से आज मिलने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि हार के बाद निराश मत हो और पूरी लगन के साथ एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाएं वहीं उन्होंने कहा कि 14 तारीख को उन्होंने सिरसा जिले के पांचो हल्का की मीटिंग रखी है इसको लेकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा। वही नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बहुत बड़ा और मजबूत है और भारत की जनता ने तीसरी बार मजबूत और अनुभव नेतृत्व को कमान दी है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व पर जनता विश्वास कर सकती है। हिसार लोकसभा से हार जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी के साथ चर्चा की जाएगी और जो कारण होंगे उसे पर संज्ञान दिया जाएगा। लोकसभा चुनावों में NDA की परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा कि NDA के कुल घटक मिला कर सरकार बना रहे हैं वहीँ हरियाणा में आने वाले विधानसभा पर इन लोकसभा चुनावों के असर को लेकर जब उनसे पूछा गया तो रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद भी सिरसा के रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।