Haryana News 24
 मानसून सीजन से पहले सभी नाले-नालियों, ड्रैनो व नहरों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी।
Monday, 10 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बाढ़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की ली बैठक।

संबंधित विभागों से अभी तक किए गए कार्यों पर ली फीडबैक

 कुरुक्षेत्र। स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने लघु सचिवालय के सभागार में बाढ़ प्रबंधन के तहत सिंचाई विभाग, नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित के साथ बैठक लेते हुए जो कार्य किए जाएंगे, उसकी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा मौजूद रही।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बाढ़ प्रबंधन के तहत जो कार्य किए जा रहे है, उसकी विस्तार से समीक्षा की। अब तक क्या-क्या कार्य किए जा चुके, आगे कौन से कार्य होंगे, जो मेजर कार्य है, उसके तहत क्या रुपरेखा तैयार की गई है, उसकी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि नालों-नालियां व नहरों की सफाई का कार्य दुरुस्त होना चाहिए। बरसात से पहले-पहले यह सभी कार्य दुरुस्त हो जाने चाहिए। 

आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन होगा समाधान शिविर का आयोजन
लघु सचिवालय में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सुनी जाएंगी आमजन की समस्याएं, सरकार का यह कदम आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान में बनेगा सहायक
 अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हर रोज कार्य दिवस के दौरान लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस पहल के तहत, हर रोज सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक समाधान शिविर लगाया जाएगा।