Haryana News 24
कांग्रेस के समय इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा गया, कुचला गया, 25 जून के मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस:
Friday, 12 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

 हरियाणा सरकार की है गारंटी जिन अग्निवीरों को नहीं मिलेगी नौकरी उन्हें बिना पेपर के हम देंगे नौकरी , राज्यसभा उपचुनाव में विपक्ष आएगा ही नहीं, हमारे उम्मीदवार की होगी जीत - मनोहर लाल 

करनाल। इंद्री में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। मौके पर कई समस्याओं का समाधान हुआ। अलग अलग विभाग के अधिकारी भी इस जनसंवाद में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा की तीसरी विधानसभा इंद्री में संवाद किया है। लोगों ने अपनी समस्या बताई हैं, कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ है , चंडीगढ़ के विषय चंडीगढ़ भेजेंगे और दिल्ली के विषय साथ ले जाऊंगा और पब्लिक के काम करेंगे। 25 जून को केंद्र संविधान हत्या दिवस मनाएगा इस पर मनोहर लाल ने कहा कि संविधान की हत्या का मामला इमरजेंसी के साथ जुड़ा हुआ है। जिस संविधान के बारे में कांग्रेस बोलती है, उसी संविधान की हत्या 1975 में कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर की थी। संविधान में कहीं नहीं लिखा था नसबंदी करवा दी जाए, संविधान में कहीं नहीं लिखा था|

मीडिया की आजादी को छीन लिया जाए, विपक्ष के लोगों को जेल में डाल दिया जाए,संविधान में कहीं नहीं लिखा था, लोगों के बाल कटवा दिए जाएं कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा, कुचला था। उसकी हत्या की गई, इसलिए हमने फैसला लिया है कि हम 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएंगे। वहीं 10 प्रतिशत के सीआईएएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरो को आरक्षण मिलने पर कहा कि अग्निवीर एक अच्छी और सफल योजना है, युवा आर्मी में जाकर अपने आपको ट्रेंड करके एक अच्छे सैनिक और एक अच्छे नागरिक बनने का सिस्टम है। जो अच्छे सैनिक आगे बढ़ सकते हैं उनमें से से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को लिया जाएगा , कुछ लोग पब्लिक सेक्टर में जाएंगे ,कुछ कॉरपोरेट में जाएंगे और कुछ पैरामिल्टरी फोर्स में जाएंगे। वहीं हमने तो ये एलान कर रखा है कि अगर किसी अग्निविर को नौकरी नहीं मिलती तो हरियाणा उसको नौकरी देगा बिना एग्जाम के।

वहीं उन्होंने पूरे प्रदेश में भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा पर बोलते हुए कहा कि ये तो मैंने पहले कहा था कांग्रेस के लोग युवकों के साथ भद्दा मजाक करते हैं, हम लाखों बच्चों के टेस्ट लेते हैं, अलग अलग पेपर होते हैं, पर छोटी सी बात के कारण कोर्ट में खड़ा हो जाता है कि भर्ती को रोक दिया जाए , युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जाता है। सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है पर वो युवाओं के भविष्य के बारे में ख्याल नहीं करते हैं। पर अब युवा समझ चुके हैं, कि बीजेपी हरियाणा सरकार बहुत नौकरियां दे रही हैं। हमने कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल से ज्यादा अपने 10 साल के कार्यकाल में नौकरियां दी है। अब इस महीने कई भर्तियों के रिजल्ट आएंगे । हमारी डेढ़ लाख से ऊपर नौकरियां हो जाएंगी। वहीं बीएसपी और इनेलो के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों को अपने अपने व्यवहार से चुनाव में आने का अधिकार होता है, ये उन दो पार्टियों का गठबंधन है , ये उनका मामला है, इस पर हम कुछ नहीं कहेंगे। वहीं सरपंचों के लिए अब 5 लाख से ज्यादा 21 लाख रुपए काम के लिए मिलने पर मनोहर लाल ने कहा कि सरपंचों की मांग पहले भी थी, और अब भी है, गांव के विकास की जो गति होनी चाहिए थी, वो गांव के विकास की गति बनी नहीं, हमारे पर बजट भी पूरा था , हमने गांव में बजट भेजा भी सही। तकनीकी चीजों में ये विषय फंस गया, मैं इस फैसले से संतुष्ट हूं, और सबसे बड़ी बात गांव का विकास है। गांव का विकास ना रुके उसके लिए सरकार को जो जो करना है वो सरकार करेगी। वहीं मोहन लाल बडौली को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अफसर शाही और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं राज्यसभा उपचुनाव पर कहा कि हमारे पास बहुमत है, और विपक्ष आएगा ही नहीं और हमारे कैंडिडेट की जीत होगी। बहराल देखना ये होगा कि मनोहर लाल के बयानों के बाद हरियाणा की सियासत में क्या फेरबदल होता है।