×
No icon

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इनलो प्रत्याशी हाजी सोहराब के पक्ष में मांगी वोट।

 नूंह पहुंचें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, भाजपा और कांग्रेस पर कसा तंज।

मोदी सरकार ने रेल बेची,हवाई अड्डा बेचा, बैंक बेच दिए और अडानी अंबानी का कर्जा माफ किया।

नूंह में हिंसा हुई जब कहा गए राज बब्बर, चुनाव के समय आई मेवात की याद: अभय

मेवात। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला मंगलवार को नूंह पहुंचें। जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी हाजी सोहराब के पक्ष में वोट मांगी। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए अभय ने कहा कि मोदी सरकार विकसित भारत की बात करते है। लेकिन उन्होंने केवल देश को लूटने का काम किया है। मोदी सरकार ने देश में रेल बेच दी, हवाई अड्डे बेच दिए , इंश्योरेंस कंपनी बेच दी और सबसे बड़ा अडानी अंबानी का साढ़े 19 करोड़ लाख का कर्जा माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रत्याशी लोगों से वोट की अपील करते है। लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को मेवात के लोगों की वोट नही चाहिए,तभी तो उन्होंने कहा कि गुड़गांव और रेवाड़ी से जीत रहा हूं। इससे यह साफ होता है कि भाजपा के प्रत्याशी के दिल में मेवात के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि राजबब्बर को आप जानते हे क्या ,आप हाजी सोहराब को जानते हैं, जो हर वक्त आपके बीच खड़े पाते हैं, ईमानदार हैं नेक है साफ़ छवी है । उन्होंने कहा कि सभी इकट्ठा होकर जाटों के पास जाओ और अपने साथ उनको खड़ा करो वो आपके साथ खड़े होंगे। अगर आप सब एक हो जाओ तो हम संसद पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब नूंह हिंसा हुई थी जब राज बब्बर मेवात को देखने तो नही आए। उन्हें चुनाव के समय मेवात की याद आई है।

 

Comment As:

Comment (0)