×
No icon

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का कांग्रेस पर कटाक्ष, बताया बाप-बेटे की पार्टी।

राज्यसभा में खड़ा करने के लिए कांग्रेस के पास नही कोई उम्मीदवार, यदि कोई खड़ा हो गया तो हार निश्चित है।

किरण चौधरी मामले में कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई पर दोनों पक्षों के बयानों पर होगा फैसला

: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने 20 को हिसार में होने वाली दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का दिया न्योता

चरखी दादरी। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए बाप-बेटों की पार्टी बताया। कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी ही बाप-बेटे की पार्टी की हार का कारण बनेगी। यहीं कारण है कि भाजपा को इनके साथ लड़ने की जरूरत नहीं है। नेताओं की अनदेखी के कारण ही लगातार उनके बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे हैं। वहीं कहा कि राज्यसभा में खड़ा करने के लिए कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नही है फिर भी कोई उम्मीदवार खड़ा किया तो उसकी हार निश्चित है। भाजपा के पास पूरा बहुमत है और राज्यसभा की सीट भाजपा के खाते में जानी सुनिश्चित है।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा शुक्रवार को चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को 20 जुलाई को हिसार में होने वाले दक्ष सम्मेलन को लेकर न्योता दिया वहीं पार्टी की नीतियों बारे भी अवगत करवाया। बताया कि दक्ष सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित पार्टी के कई मंत्री व नेता भी शिरकत करेंगे। इस दौरान गंगवा ने मीडिया से बातचीत की और एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायक किरण चौधरी मामले में कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई पर दोनों पक्षों के बयानों के बाद भी फैसला लिया जाएगा। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ही अंतिम फैसला लेंगे। वहीं कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में एससी और बीसी को सिर्फ वोट के लिए यूज किया है। कांग्रेस ने बैकवर्ड क्लास के लिए सरकारी नौकरियों में कोई बैकलॉग नहीं भरा। सरकारी नौकरियों पर कांग्रेस का सरकारी भर्ती रोको गैंग तैयार रहता है जो तुरंत कोर्ट में जाकर स्टे ले लेता है। डिप्टी स्पीकर ने इनेलो-बसपा के गठबंधन को लेकर कहा कि बिना जनाधार वाली इनेलो-बसपा का गठबंधन कामयाब नहीं होगा और जनता चुनाव में जवाब देगी। कहा कि बैकवर्ड क्लास के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अनेकों जनहितैषी फैसले लिये हैं।

 

Comment As:

Comment (0)