×
No icon

बीजेपी का चुनाव प्रचार हुआ तेज। पूर्व सीएम मनोहर लाल के करनाल लोकसभा में कई दौरे।

दिव्यांशु बुद्धिराजा की जमानत पर बोले ये कोर्ट का का मामला, कोर्ट जाने या वो जाने।

करनाल। चुनाव जोरों पर हैं, अलग अलग जगह जाकर नेता चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं।करनाल में आज शाम के समय बीजेपी के लोकसभा के उम्मीदवार और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने मीटिंग की।ये मीटिंग शक्ति केंद्र प्रमुख की थी। इसमें कई अलग अलग विधायक , बीजेपी संगठन के नेता, अलग अलग मंडल के प्रमुख पहुंचे हुए थे। इस मीटिंग का मकसद चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करना था। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव और विधानभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई और किस तरीके से अलग अलग जाकर चुनाव प्रचार करना है, लोगों को सरकार की नीतियां बतानी है, इस पर चर्चा की गई। आने वाले दिनों में ऐसी कई और मीटिंग अलग अलग हलकों में देखने को मिलेगी। एक तरफ मनोहर लाल करनाल लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं तो वहीं नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव में हाथ आजमा रहे हैं। मनोहर लाल से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि हर तरफ काफी उत्साह है, इस उत्साह को देखते हुए 10 की 10 सीट पर हम जीत रहे हैं।दिव्यांशु बुद्धिराजा के पीओ मिलने पर मनोहर लाल ने कहा कि कोर्ट जाने , वो जाने , ये कोर्ट का मामला है। बहराल फोकस चुनाव पर है, प्रचार पर है और रणनीति बनाने पर है। देखना होगा कि आने वाले समय में चुनाव का क्या माहौल बनता है।
 
 

Comment As:

Comment (0)