×
No icon

पलवल में वोटिंग ताऊ करेंगे मतदाताओं को जागरूक।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लोक कलाकार कवि राजाराम को बनाया गया वोटिंग ताऊ ।


पलवल। लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर आमजन को जागरूक करने को लेकर पलवल जिला प्रशासन द्वारा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लोक कलाकार कवि राजाराम को वोटिंग ताऊ बनाया है। वोटिंग ताऊ जिला में जगह-जगह जाकर लोगों को आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 
वोटिंग ताऊ राजाराम एक कुशल कवि हैं, जिन्होंने अपने द्वारा बनाई गई कविताओं व भजनों तथा लोकगीतों से मतदाताओं को जगह-जगह जाकर युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वोटिंग ताऊ राजाराम ने बताया कि पलवल जिला के शहर, कॉलोनी, गांवों में बूथों पर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सकें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को मतदान अवश्य करें और मतदान के लिए दूसरे लोगों को भी जागरूक करें।
 

 

Comment As:

Comment (0)