×
No icon

ट्रक चालकों के दस दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ समापन।

शिविर में देशभर के 500 से अधिक चालकों की हुई जांच।

चालकों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सुश्रुत अभियान की हुई शुरुआत।

 नूह। जिला के तावडू के सोहना मार्ग पर ग्राम पंचायत सेहसोला में स्थित अमेजॉन इंडिया लिमिटेड के वेयरहाउस में बृहस्पतिवार को ट्रक चालकों के लिए आयोजित दस दिवसीय स्वास्थ्य एवं जागरूक शिविर का समापन हुआ। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे ट्रक चालकों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई।इस दौरान ट्रक चालकों और उनके परिवार की स्वास्थ्य जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से एक सुश्रुत अभियान की शुरुआत भी की गई।
अमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमानेंस फाउंडेशन व डॉक ऑनलाइन आंचल स्वास्थ्य केंद्र की सहभागिता से वेयरहाउस परिसर में चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दो चरणों में हुआ।जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे ट्रक चालकों की 70 से अधिक स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच की गई।उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों के जीवन में बहुत चुनौतियां होती हैं।जीवन अक्सर सड़क पर बीतता है।ऐसे में इनका स्वास्थ्य को नजर अंदाज नही किया सकता।सुश्रुत अभियान के तहत इन्ही चुनौतियों से निपटा जा सकता है।अभियान के सहयोग से चालकों को स्वस्थ रहने में मदद करने के साथ-साथ उनके पारिवारिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास भी रहेगा।उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचे ट्रक चालकों के खून आंख और दांतों समेत 70 से अधिक स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच हुई।जांच के बाद चालकों के लिए निशुल्क दवाएं उपलब्ध की गई।वहीं शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे चालकों ने सुश्रुत अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चालक ज्यादातर समय सड़कों पर गुजारते हैं जहां दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है।उम्मीद है कि अभियान की मदद से उनकी स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता मिलेगी।

 

Comment As:

Comment (0)