धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रेन बसेरो का है हाले बेहाल
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Navodeet --
- Saturday, 13 Jan, 2024
कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रेन बसेरो का है हाले बेहाल, 2 हफ्तों में 4 बेसहारा लोगो की ठंड से मौत,मंत्री के आदेशों के बावजूद हालत बद नही बद्दतर लोग खुले आसमान के नीचे रात काटने पर मजबूर ,रात 7 डिग्री तापमान में कड़ाके की ठंड,
कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रेन बसेरो का इस कदर हाले बेहाल है साथ ही मंत्री कमल गुप्ता के आदेशों के बावजूद हालत बद नहीं बद्दतर दिखते है कि लोग खुले आसमान के नीचे रात काटने पर मजबूर है वही कड़ाके की ठंड में पांच में से दो रैनबसेरे बन्द पड़े मिले तथा एक का फर्श टूटा व बिजली गुल थी ।
कुछ रैन बसेरे पर ताला लगा हुआ था यही हाल सनीहीत सरोवर पर बने रेन बसेरे का था साथ ही अर्जुन चौक पर बने रेन बसेरे के हालात भी कुछ सही नहीं थे यहां फर्श टूटा था व लोग बदबू के आलम में रह रहे थे इसके अलावा अर्जुन चौक के पास ही लोग खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर थे उनका कहना था कि प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है हालांकि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री कमल गुप्ता ने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि रेन बसेरो की व्यवस्था ठीक हो लेकिन अधिकारियों का दिल कब पसीजेगा यह खुदा जानता है वहीं पर आदर्श थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ज्यादा ठंड होने के कारण 2 हफ्तों में चार साधु लोगों की मौत हो गई है उनका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है अभी उनकी पुष्टि नहीं हो पाई कहां के रहने वाले थे क्योंकि ब्रह्म सरोवर के आसपास काफी बेसहारा लोग बाहर ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होते हैं