×
No icon

 मेवात जिले के बीवा गाँव में देर शाम अज्ञात कारणों से टायर की दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान।

दुकान में रखें नकद 1लाख 20 हजार रुपए भी हुए आज में स्वाहा।

नूंह मेवात। मेवात जिले के बीवा गाँव में देर शाम अज्ञात कारणों से टायर की दुकान में आग लग गई। आग लगने से 1 लाख 20 हजार रू नगद व 11 लाख रुपए का सामान जल‌कर‌ राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक खंड फिरोजपुर झिरका के गांव बीवां में बीती रात अज्ञात कारणों से टायरों की दुकान में आग लग गई। रूकशेद पुत्र ईसब निवासी डोंडल काफी लम्बे समय से बीवां गांव में टायर पेंचर का काम करता था और साथ में नए टयर भी रखता था। देर शाम लगभग 7 बजे रूकशेद नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद गया हुआ था। नमाज पढ़कर वापिस अपनी दुकान पर लौटकर आया तो देखा कि काफी भीड़ दुकान पर इखट्टा है। मौके पर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि चंद मिंटो में भयानक रूप ले लिया और एक गरीब के अरमानों को अपनी लपट में ले लिया । लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया गया । आग पर काबू नहीं पाता देख लोगों ने आनन फानन में 112 पर कॉल की जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई सुरू की । बताया कि दमकल विभाग की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित रूकशेद ने मेवात प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि कब तक मेवात प्रशासन इस पीड़ित की फरियाद सुन पाता है।


 

Comment As:

Comment (0)