×
No icon

पारिवारिक विवाद में युवक को जहर देकर मारने का आरोप, पहाड़ों में मिला शव

मरने से पहले युवक ने करीब 1 मिनट की वीडियो जारी कर बताए आरोपियों के नाम।

नूंह। जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बसईमेव में आपसी पारिवारिक विवाद में एक युवक को जहर देकर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का आरोप है कि जब युवक गुरुवार की सुबह शौच के लिए गांव के पहाड़ों की तरफ गया, उसी समय आरोपियों ने उसे जहर दे दिया। मृतक युवक सोनू ने मरने से पहले करीब 1 मिनट की वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी ,जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में रखवा दिया है। पुलिस को दी शिकायत में मनीषा पत्नी सोनू निवासी बसईमेव ने बताया कि कई महीनों से उनके परिवार के ही हुकम चंद,अनीता, हरीचंद, तुलसीराम और अशोक से उनके परिवार से लेन – देन को लेकर विवाद चल रहा था। गत 28 अप्रैल को उक्त लोगों से उनके परिवार का झगड़ा हुआ था। उसी दौरान आरोपियों ने उनके पति को मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब उनके पति सोनू शौच के लिए गांव के पहाड़ पर गए थे।

पहले से ही षड्यंत्र के तहत सोनू की ताक में बैठे आरोपियों ने पहाड़ में जाकर पहले तो सोनू के साथ मारपीट की फिर उसे जहर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को सुचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और सोनू को फिरोजपुर झिरका के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनू ने अपनी मौत से कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि "उसे हुकुमचंद व उसकी पत्नी अनीता और हरिचंद ने अनाज में रखने वाली सेल्फांस की गोली खिलाई है। सभी आरोपी उसके पीछे – पीछे आए थे। मृतक ने वीडियो में अपने आप को बचाने की गुहार भी लगाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एसआई योगेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी जांच में साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौत के असली कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन वीडियो ने मामले से पर्दा उठाने का काम कर दिया है।

 

Comment As:

Comment (0)