×
No icon

केएमपी पर खड़े ट्रक से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो।

तीन की मौत,दो दर्जन घायल, सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी।

नूंह। जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार- शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में टेंपो में सवार 26 श्रद्धालुओं में तीन की मौत हो गई,जबकि बाकी सभी घायल हो गए। जिसमें कई हालत गंभीर बताई गई है।यह सभी वृंदावन में दर्शन कर अपने निवास पंजाब जालंधर लौट रहे थे।घायलों का तावडू, नूंह रेवाड़ी और रोहतक के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है। इनमें कई की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं तावडू सदर थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार शुक्रवार की रात एक छोटा हाथी टेंपो में सवार होकर पंजाब जालंधर के रहने वाले 26 लोग उत्तर प्रदेश वृंदावन में दर्शन कर लौट रहे थे। रात के समय में तावडू उपमंडल की सीमा में गांव पढेनी केएमपी फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचे तो श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो सामने बगैर इंडिकेटर दिए मार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जबकि जिसमें कुल 26 श्रद्धालु सवार में से दो महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो गई।जिनकी पुष्टि हो चुकी है।दो मृतकों की पहचान बिना पत्नी पहलाद (45) और रितिका(9) पुत्री कल्लू उर्फ गोविंदा गांव टीना जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है।एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सबसे पहले तावडू के निजी अस्पताल पहुंचाया ।जहां पर कई श्रद्धालुओं की गंभीर हालत देखते हुए,नूंह नलहड़ मेडिकल कालेज, रेवाड़ी और रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया । तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि हादसे में तीन की मौत हुई है।जिनमें एक बच्ची सहित दो महिलाएं है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

 

Comment As:

Comment (0)