×
No icon

बहादुरगढ़ की HL सिटी के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में शुरू हुई दो दिवसीय खेलो इंडिया जूनियर वूमन स्वीमिंग सीरीज।

दो सौ मीटर फ्री स्टाईल तैराकी में पंजाब की वंशिका ने मारी बाजी जीता पहला स्थान।

नार्थ जोन में 9 प्रदेश और यूटी से 110 महिला तैराक ले रही हैं भाग।
पहले पांच स्थान पर आने वाली महिला तैराकों को मिलेगा नकद ईनाम
भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय तैराकी संघ के तत्वाधान में शुरू हुई प्रतियोगिता


बहादुरगढ़।  एच एल सिटी में चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में दो दिवसिय खेलो इंडिया जूनियर वूमन स्वीमिंग सीरिज शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के पहले दिन गर्ल्स अंडर 18 और अंडर 15 आयु वर्ग में फ्री स्टाईल, ब्रैस्ट और बैक स्ट्रॉक के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता की शुरूवात एच एल सिटी के निदेशक राकेश जून ने सीटी बजाकर करवाई । 200 मीटर फ्री स्टाईल के पहले इवेंट में पंजाब की वंशिका ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं दिल्ली की वंशिका ने दूसरा और हरियाणा की कशिश मलिक ने तीसरा स्थान हासिल किया है। भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय तैराकी संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में पहले पांच स्थानों पर आने वाले तैराकों को नगद ईनाम भी दिया जा रहा है।


इवेंट की विजेता तैराकों के नगद पुरूस्कार को मुख्य अतिथी राकेश जून ने अपनी तरफ से दोगुना भी कर दिया है। खेला इंडिया जूनियर वूमन्स स्वीमिंग सीरिज में लेह लद्दाख और चंडीगढ़ समेत 9 प्रदेशों से 110 महिला तैराक प्रतियोगिता में भाग ले रही है।

 

Comment As:

Comment (0)