×
No icon

65 साल के बुजुर्ग सरदार जी ने नेपाल में की चक दी फट्टे, इंटरनेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड ।

800 मीटर दौड़ और शॉट पुट में चमकाया करनाल के छोटे से गांव डबरी का गांव , गांव में पहुंचने पर हुआ स्वागत

करनाल। भिंडर सिंह , उम्र 65 साल, जिस उम्र में सब चारपाई पर लेट जाते हैं, अपने घुटने पकड़ लेते हैं , उस उम्र में भिंडर सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। भिंडर सिंह बता रहे हैं कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर होती है, आप में जब तक जान होती है तब तक हार नहीं माननी चाहिए। भिंडर सिंह कई साल से मास्टर एथलीट में हिस्सा ले रहे हैं, कई बार मेडल भी हासिल किए हैं, रोजाना प्रैक्टिस भी करते हैं, इस बार वो खेलने के लिए नेपाल गए।नेपाल में मास्टर एथलीट इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए वो गए , वहां पर उन्होंने 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं दूसरा गोल्ड मेडल उन्होंने शॉट पुट में हासिल किया। जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। जब भिंडर सिंह करनाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। भिंडर सिंह करनाल के डबरी गांव के रहने वाले हैं , उनका बेटा यूएसए में बॉक्सर है। वो अपने पोते और दौते को भी खेल में हिस्सा लेने के प्रेरणा देते हैं। वहीं गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। 65 साल भिंडर सिंह से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है और नशा छोड़कर खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि वो जिंदगी में कुछ अच्छा कर सके। 

 

Comment As:

Comment (0)