×
No icon

पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी दीपेश मोर ने हरियाणा सीनियर स्टेट चेम्पियनशिप में जीता सवर्ण पदक।

विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।

बहादुरगढ़। खिलाड़ी दीपेश मोर ने हरियाणा सीनियर स्टेट पावरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप ने स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी एवं कोच नीरज शर्मा ने बताया कि हाल ही में सोनीपत में हरियाणा सीनियर स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सैकड़ो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जहां खिलाड़ी दीपेश मोर ने 120 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। दीपेश मोर इससे पहले भी स्टेट और नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुका है। दीपेश मोर ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी माता श्वेता, पिता प्रदीप मोर और कोच नीरज शर्मा को दिया है। दीपेश मोर के पिता हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। वे फिलहाल फरीदाबाद में सिकरोना चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। कोच नीरज शर्मा ने बताया कि दीपेश इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा इसके साथ ही उसका चयन साउथ अफ्रीका में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है । नीरज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि दीपेश इन सभी प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर हरियाणा का नाम जरूर रोशन करेगा। उसने इन प्रतियोगिताओं की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस अवसर पर आरएस फिटनेस जिम संचालक राजन शर्मा, खेल प्रेमी मधुकांत, मुकुल, मनहर जोशी, जैस्मीन कौर, दीपा कोहली, अशनित, हन्नी ने भी दीपेश की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और भविष्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया।

Comment As:

Comment (0)