×
No icon

लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दी गई ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में ट्रेनिंग ।

पलवल के इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

पलवल। लोकसभा चुनाव को लेकर आज जिला निर्वाचन कार्यालय पलवल द्वारा इंडोर स्टेडियम में पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह,जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
 

मास्टर ट्रेनर प्रेम सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कंट्रोल यूनिट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। इसके साथ ही बैलेट यूनिट के बारे में बताया गया है। स्पेशल टैग लगाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया है।
 
ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारियों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 400 कर्मचारियों ने भाग लिया है। जिला प्रशासन की तरफ से बेहतर ढंग से ट्रेनिंग कराई गई है ताकि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जा सके।
 

 

Comment As:

Comment (0)