×
No icon

500000 की रिश्वत लेते हुए साइबर थाना प्रभारी गिरफ्तार।

गुप्त सूचना के आधार पर सीबीआई ने मारी रेड। थाना प्रभारी को सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद किया निलंबित।

यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में दर्ज एक मामले में नाम हटाने को लेकर साइबर थाना प्रभारी द्वारा ली गई 5 लाख की रिश्वत के बाद सीबीआई द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके चलते यमुनानगर पुलिस अधीक्षक ने साइबर थाना प्रभारी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू किए जाने की आदेश दिए हैं।
डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि उनके पास सीबीआई से जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक दर्ज मामले में एक पक्ष से रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने साइबर थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि इस साइबर थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

 साइबर थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक ने जहां साइबर थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं वहीं पुलिस विभाग की अंदरूनी जांच भी शुरू कर दी गई है ।इसके अलावा और किन-किन लोगों से इस मामले में तार जुड़े हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

 

Comment As:

Comment (0)