×
No icon

हरियाणा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने किया चुनाव प्रचार शुरू।

सुमन सैनी ने बीजेपी को वोट देने के लिए जनता से अपील की।

 करनाल।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने किया करनाल में चुनावी प्रचार। गाँव काछवा, डबरी और शहर के अलग अलग वार्ड में सुमन सैनी कर रही है प्रचार, गाँव काछवा में पहुंची सुमन सैनी ग्रामीणों ने किया स्वागत, मंच से सुमन सैनी ने कहा बीजेपी के कामो पर आपने देना है वोट, मनोहर लाल जी खट्टर और नायब सिंह सैनी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताना है । उन्होंने कहा कि लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी के लिए करनाल की जनता से वोट कीअपील करती हु वही सुमन सैनी ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा पहले लोग गरीबो के वोट लेने के लिए गरीबी हटाओ की बात करते थे लेकिन इन्होंने कुछ नही किया, किसान के खाते में 2 रुपए आते थे ऐसा हाल था पहले की सरकारों में, सुमन सैनी ने कहा बीजेपी ने गरीबो के लिए किसानों के लिए हर वर्ग के लिए कार्य किये है विपक्ष वाले तो वोट लेने के लिए करते थे गरीबी हटाओ की बाते लेकिन हमने गरीब के लिए किसान के लिए अनेको योजनाऐ शुरू की ।

वही करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल की जनता का प्यार मिल रहा है और ग्रामीण लोग खुश है उन्हें प्यारे नेता करनाल से चुनाव लड़ रहे है और जनता का पूरा समर्थन मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी को ज
बीजेपी के चुनावी प्रचार कार्यक्रमो में जनता में उत्साह है और इस बार 400 पार होगा। 

 

Comment As:

Comment (0)