×
No icon

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी में शामिल खिलाड़ियों से की मुलाकात।

खिलाड़ियों ने मनोहर लाल को समर्थन देने का दिया आश्वासन।

करनाल। चुनाव को लेकर अब अलग अलग पार्टियां अलग अलग वर्गों के साथ मुलाकात करती हुई नजर आ रही हैं, करनाल में भी पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल आज खिलाड़ी, शिक्षक, अधिवक्ता और राइस मिलर्स के साथ मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत करनाल में खिलाड़ियों के साथ मिलकर की । इस कार्यक्रम मे पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह, पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त, बबिता फोगाट, पूर्व क्रिकेटर सुमित नरवाल, बॉक्सर सुमित सांगवान समेत सैंकड़ों खिलाड़ी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। ये खिलाड़ी पूरे हरियाणा से आए थे , जिन्होंने सीएम मनोहर लाल के साथ मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने की बात कही। मनोहर लाल ने इन खिलाड़ियों से खेल को किस तरीके से आगे लेकर जाया जाए , किस तरीके से खिलाड़ी और ज्यादा मेडल लेकर आएं इस पर भी चर्चा की। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि
हमारे पूर्व क्रिकेटर सुमित नरवाल उनकी तरफ से कार्यक्रम आयोजन हुआ था। यहां के जो खिलाड़ी हैं उन्हें इक्कठा किया था , सभी अच्छे विचारों के लोग हैं, खेल के बारे में चर्चा हुई। चर्चा हुई है कि इस लोकसभा चुनावों में अलग अलग जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाकर बीजेपी को जिताएं। अलग अलग ग्रुप में जाकर मै लोगों से अपील कर रहा हूं। वहीं दिग्विजय चौटाला के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नारायणगढ़ के माफिया की भी जांच होनी चाहिए, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि ये चाहते हैं इन बातों को तूल देना। वहीं मनोहर लाल ने कहा कि तन मन से तो हर कोई समर्थन करता है , अगर कोई धन से भी करता है तो देखते हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं शिक्षक, अधिवक्ता से भी मिल रहे हैं, पार्टी के नाते जनता तक पहुंचने का प्रयास है। बात साफ है, चुनाव में हर कोई जीत के लिए जोर लगा रहा है, आने वाले समय में चुनाव में क्या माहौल बनता है वो देखने वाली बात होगी।

 

Comment As:

Comment (0)