×
No icon

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला कहा कांग्रेस ब्लॉक बस्टर की डिब्बा बंद फिल्म की तरह।

किसी टाइम होती थी कांग्रेस की टिकट ब्लैक लेकिन अब कोई खरीदार नहीं।

करनाल। चुनावी मौसम है, हर कोई एक दूसरे पर तंज कस रहा है, करनाल में अलग अलग नेताओं के दौरे चल रहे हैं, ऐसे में आज परिवहन मंत्री असीम गोयल के कई कार्यक्रम हैं।पर आज आते ही उन्होंने अपने बयानों से कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोल दिया। वो मनोहर लाल, नायब सैनी और पीएम मोदी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने आए थे पर जब उनसे कांग्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस की सीट डिक्लेयर ना होने पर कहा कि कांग्रेस ब्लॉक बस्टर फिल्म की तरह होती थी, सिनेमा में जैसे टिकट ब्लैक होती थी वैसे ही कांग्रेस की टिकट की ब्लैक होती थी। पर अब पुराने सिनेमा घर खंडहर हो गए हैं, कांग्रेस की मूवी डिब्बा बंद हो गई है। ना कोई किरदार है और ना कहानी, 60 साल तक उनकी एक जैसी कहानी रही, इन्होंने कहा गरीबी हटाओ, देश में से कांग्रेस हटा दी गई। जो लिस्ट हुड्डा फाइनल करते हैं , वो शैलजा को पसंद नहीं, जो उनको पसंद है वो सुरजेवाला को नहीं, फिर किरण चौधरी को पसंद नहीं, जो राहुल को पसंद है वो प्रियंका को नहीं उसके बाद सोनिया और खड़गे जी हैं।आपस में इनका जूता बाजार चल रहा है। कांग्रेस मैदान ए जंग तो हार गई है, साथ ही साथ मानसिक लड़ाई भी हार गई है। दीपेंद्र हुड्डा के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि जब टिकट डिक्लेयर होगी तो आंधी आएगी, इस पर असीम गोयल ने कहा कि आंधी तो आएगी, ये आंधी पब्लिक लाएगी, मोदी की सुनामी पूरे देश में चल रही है। बीजेपी के नेताओं की तरफ से जो नाराजगी देखने को मिल रही है उस पर सवाल किया गया तो असीम ने कहा कि बीजेपी के कोई नाराज नहीं है, सभी अपने तरीके से चुनाव में धार देने में लगे हुए हैं। बीजेपी में बैठकर सब मसले हल हो जाते हैं। बहराल बात साफ है जब तक कांग्रेस की सीट की अनाउंसमेंट नहीं हो जाती तब तक बीजेपी के पास निशाना साधने का मौका है, देखना होगा कि चुनावी माहौल आगे कहां जाता है। 

 

Comment As:

Comment (0)