×
No icon

पिटबुल नस्ल के कुत्ते से सहमे करनाल के कर्ण विहार निवासी।

खाली प्लाट में किसी ने छोड़ा पिटबुल, लोगों में है भय का माहौल।

प्लॉट में कई दिनों से घूम रहा है पिटबुल।

पिटबुल डॉग पालने से सरकार ने किया हुआ बैन ।

करनाल। पिटबुल नस्ल का डॉग सरकार ने बैन किया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे घर में , अपने फार्म हाउस पर पालते हैं, ऐसे कई मामले सामने आते हैं कि जिसमें पिटबुल खतरनाक हो गया और वो किसी को काट गया, जिससे उसकी मौत भी हो गई। ऐसे कई मामले अलग अलग जगह से सामने आते रहते हैं। करनाल के कर्ण विहार इलाके में बाग कॉलोनी में एक पिटबुल नजर आया , जो पिछले कई दिनों से वहां पर है। करीब 10 से 15 दिन हो गए हैं, पिटबुल को वहां पर प्लॉट में कोई खुला छोड़ गया है, जिसके चलते वो बाहर नहीं आ पा रहा है, हालांकि उसने किसी को काटा नहीं है क्योंकि प्लॉट की दीवार बड़ी है इसलिए वो बाहर नहीं आ पा रहा है। लोग वहां के परेशान हैं, चिंतित हैं , पिटबुल डॉग मर न जाए इसलिए वहां के लोग उसे रोटी डाल रहे हैं। ये डॉग किसका है और यहां कौन उसे छोड़कर गया ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इस डॉग से सभी को डर लगता है। बहराल देखना ये होगा कि इस डॉग का मालिक इसे यहां से कब लेकर जाता है, अगर ये प्लॉट से बाहर आ गया तो कॉलोनीवासियों के लिए परेशानी हो जाएगी।

 

Comment As:

Comment (0)