×
No icon

देशभर के मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। 

रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

रेवाड़ी। देश और प्रदेश में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया। रेवाड़ी में भी हनुमान जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को हनुमान जयंती पर बड़ा तालाब स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। भक्तों ने हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रेवाड़ी के गुलाबी बाग कॉलोनी में भी बालाजी महाराज का जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलोनी और आसपास के लोगो ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा शहर के सेक्टर पांच स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल और आदर्श नगर स्थित एसबीएस सेकेंडरी स्कूल में भी जयंती पर सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया।

यहां हम आपकों बता दें कि रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर है जो तेज सरोवर पर स्थित है। इस मंदिर की अपनी ही मान्यता है यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। प्रत्येक माह चांदनी पर मेला लगता है जिसमे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से भक्त आते हैं। शहर के बीचोबीच स्थित हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है जिसमे बड़ी संख्या में शहर और गांव से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। इस बार तो हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बेरिकेड्स लगाकर दोपहिया और चौपहिया वाहनों को मंदिर की ओर जाने से रोका जा रहा था। हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग बली का केक काटकर जन्मदिन मनाया जाता हैं। हनुमान जयंती पर हर वर्ष एक दिन पूर्व अखंड पाठ और भंडारे का आयोजन किया जाता हैं जिसमे शुद्ध देसी घी से बना प्रसाद वितरण किया जाता हैं। 

 

Comment As:

Comment (0)