×
No icon

इनेलो के फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की

कांग्रेस और बीजेपी पर किया जुबानी हमला।

फरीदाबाद। लोकसभा क्षेत्र से इनेलो के प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने पलवल जिला इकाई के साथ चुनाव संबंधी राय सुमारी की। इस दौरान उन्होंने भाजपा और स्थानीय भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के साथ साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला और फरीदाबाद लोकसभा सीट जीतने का दावा किया। इस दौरान उनके साथ फरीदाबाद जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पलवल जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बॉबी के अलावा सभी जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा की आज भाजपा के राज में हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है पिछले दस साल में भाजपा में केवल बड़े बड़े घोटाले हुए हैं विकास के नाम पर देश और प्रदेश की जनता को केवल गुमराह किया जा रहा है जिसका जबाब देने के लिए जनता तैयार बैठी है। इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा की सभी समीकरण हमारी पार्टी के हित में बन रहे हैं यहाँ के मौजूदा सांसद ने अपने दो कार्यकालों में अवैध प्लाट काटने का काम किया है विकास पर उनका कोई शयन नहीं था इस सरकार में 19 बड़े घोटाले हुए हैं लेकिन सरकार सभी फाइलों को दबाये बैठी है। भाजपा प्रत्याशी द्वारा किये जा रहे दस लाख पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा की वो केवल कागजों में 10 लाख पार लिख सकते हैं इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है जनता जबाब देने के लिए 25 तारीख का इंतजार कर रही है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों से मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा की उन्हें मुकाबले की कोई जरूरत नहीं है दोनों ही चुनाव हार रहे है। 

 

Comment As:

Comment (0)