×
No icon

इनेलो और बीएसपी का गठबंधन जीरो प्लस जीरो, हुड्डा राज्यसभा उपचुनाव में कोई उम्मीदवार तो उतारे हम देंगे विपक्ष का साथ।

कानून व्यवस्था का निकला हुआ जनाजा - अजय चौटाला।

करनाल। अजय चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कहा कि इनेलो और बीएसपी के गठबंधन पर अजय चौटाला ने बोलते हुए कहा कि जीरो प्लस में जीरो क्या होता है। यानी कि उनका निशाना साफ था दोनों जीरो है। जब उनसे पूछा गया कि जेजेपी क्या किसी के साथ गठबंधन करने जा रही है तो उस पर उन्होंने कहा कि आप चुनाव तो घोषित करवाओ उसके बाद फैसला करेंगे। जब उनसे राज्यसभा उप चुनाव को लेकर अजय चौटाला से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे पास तो 10 विधायक हैं, हमने तो पहले ही दिन राज्यपाल को लिख कर दे दिया था कि सरकार अल्पमत में है, अब विपक्ष के नेता का काम है वो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं और राज्यसभा चुनाव हिम्मत करके लड़ें या लड़वाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है , फिरौती मांगी जा रही है, ओसत रोजाना 6 मर्डर हो रहे हैं , एसपी जैसे लोग बीच में बैठकर समझोता करवाकर पैसे खा रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि दौर बदलते रहते हैं, मैंने दौर 35,40 दिन में बदलते देखें है, और अगले 100 दिन में बदलते हुए देखना। जब उनसे पूछा गया की आप राज्यसभा उपचुनाव में किसका साथ देंगे, तो उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का साथ क्यों देंगे, कांग्रेस कोई अपना उम्मीदवार मैदान में उतारे तो सही, हम तो विपक्ष का साथ देंगे पर कोई उम्मीदवार मैदान में आए तो सही। उन्होंने कहा कि सबसे पहले राज्यपाल को लिख कर दिया था। हुड्डा तो पता नहीं क्या क्या बयान देते हैं वो तो 60 सीट बोलते हैं, सपना लेते हैं, टिकट तो मांगकर लानी है कांग्रेस हाई कमान से और बात करते हैं 60 सीट की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पोल खुली है, कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया , हमारे अलग बाद होने के बाद किसानों की मंडी में हालत देखिए, पोल तो उनकी रोजाना खुल रही है। उन्होंने कहा कि हम क्या करें सीना चौड़ा करके गोली खाएं, प्रदेश की सरकार को आगाह कर सकते हैं, वो हम कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि जो आप सत्ता में रहे उसका लोगों के मन में कहीं न कहीं एक अभी भी टीस है, उसका गुस्सा है तो उन्होंने कहा कि रोज दंड हमें ही मिलेगा क्या, लोकसभा में दंड दे तो दिया, विधानसभा में बाकी लोगों को दंड दें। बहराल देखना ये होगा कि आने वाले दिनों JJP का विधानसभा में क्या प्रदर्शन रहता है। 

 

Comment As:

Comment (0)