×
No icon

हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिया बड़ा बयान।

कांग्रेस भाजपा की नहीं, अपने नेता राहुल गांधी की करें चिंता, राहुल गांधी है ज़मानत पर - जेपी दलाल।

 हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने सामने आ गई है। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने तो अब कांग्रेस को अपने नेता राहुल गांधी की चिंता करने की चुनौती दे डाली है। साथ ही कहा कि कल अमित शाह महेन्द्रगढ़ आएँगे और ओबासी वर्ग के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। 

 सोमवार को अपने लोहारू हलके में पहुँचे वित्त मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएँ सुनी। इसके बाद वो क़स्बे में कई लोगों के घर गए और जलपान कर मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कल अमित शाह के हरियाणा दौरे की जानकारी दी और कांग्रेस के आरोपों पर जमकर पलटवार किए। 

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि आधुनिक भारत के चाणक्य अमित शाह महेन्द्रगढ़ आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग के हित में अनेक योजना लागू की हैं और कई काम किए हैं। कल अमित शाह भी ओबीसी वर्ग के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। 
 

वहीं कांग्रेस द्वारा बार बार भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर किए सवाल पर जेपी दलाल ने बड़ा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी की चिंता करें जो ज़मानत पर हैं। साथ ही कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस के ज़्यादातर नेताओं पर 10-10 केस हैं। जिन्होंने घपले किए थे। जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस किस मुँह से हम पर आरोप लगा सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का एक भर्ती रोको गैंग हैं जिससे हम डरने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी गरीब युवा को मिली नौकरी जाने नहीं देंगे। 
 

हरियाणा में चंद महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर हर पार्टी व नेता सक्रिय है और एक दूसरे पर ज़ुबानी जंग के साथ अब आरोप भी जड़े जाने लगे हैं। ऐसे में देखना होगा कि जनता अब किस पार्टी व नेता के दावों व आरोपों सही मानती है। 


 

Comment As:

Comment (0)