मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने के लिए पहुंचे करनाल।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Tuesday, 02 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा।
करनाल। नायाब सिंह सैनी ने करनाल में बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उसके बाद करीब 45 मिनट करनाल विधानसभा की कोर ग्रुप की मीटिंग चली। जिसमें चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई। मीडिया से बात करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि
करनाल विधानसभा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठना हुआ था, चुनाव और उपचुनाव को लेकर बड़े अंतर से जीतना है, इसको लेकर हमने रणनीति बनाई है। वहीं दुष्यंत चौटाला पर बोलते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता है तो उनसे ही पूछने चाहिए , हम 0 टोलरेंस पर काम कर रहे हैं, हमारी डबल इंजन की सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारा है। वहीं हाईकोर्ट में जो उप चुनाव ना होने को लेकर याचिका डाली गई है उस पर सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट का निर्णय सर्व प्रिय है, हमारी तरफ से भी विषय रखा जाएगा, अभी चुनाव की आवश्यकता है, अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है, उस पद के ऊपर जाना पड़ता है। विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार की लिस्ट अभी तक नहीं आने पर सीएम ने कहा कि पार्टी अपने अपने प्रत्याशी उतारेगी, दूसरे दलों में मंथन है कि किसी बड़े नेता को उतार दिया तो वो कहीं हार जाएगा। उनमें डर है, पिछले चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा मैदान में उतर गया था , अब वो भाग रहा है। कुलदीप विश्नोई की नाराजगी पर कहा कि कुलदीप बिश्नोई वरिष्ठ नेता है, कोई नाराज नहीं है, राजस्थान में उन्होंने प्रचार किया, हरियाणा में भी प्रचार करेंगे, मेरी बातचीत होती रहती है। पीएम मोदी ने जो। नायब सैनी की पीठ थपथपाई है उस पर कहा कि मोदी जी ने जो पीठ थपथपाई, मेरे लिए गर्व की बात है, कि कोई बड़ा व्यक्ति आशीर्वाद देता है तो और ऊर्जा आती है। प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कहा कि पार्टी तय करेगी कि कौन अध्यक्ष होगा । केजरीवाल और indi गठबंधन पर सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन था , केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में चले गए हैं, ना त्याग पत्र दे रहे हैं, कोर्ट में सत्य पाया है कि उन्होंने भ्रचताचार किया है। उनको इस्तीफा देना चाहिए, वो बोलते कुछ हैं, उन्होंने शीश महल बना लिया। उनकी करनी और कथनी में अंतर है , इनके घमंडिया गठबंधन के हर नेता के ऊपर दाग है और वो दाग देश के लोगों को दिख रहा है।