सरकार की आयुष्मान भारत योजना और चिरायु योजना के तहत निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले मरीज को उठानी पड़ेगी दिक्कत।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Kuldeep Singh --
- Friday, 15 Mar, 2024
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की हुई बैठक में लिया गया निर्णय।
आयुष्मान योजना और चिरायु योजना के तहत निजी अस्पतालों के 300 करोड़ रुपए सरकार की ओर है बकाया।
आई एम ए के हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अजय महाजन ने दी जानकारी।
आज रात 12:00 बजे से निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना और चिरायु योजना के तहत नहीं करेंगे मरीजों का इलाज .
कहा सरकार को बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद भी पैसे नहीं किया जा रहे रिलीज
मरीजों को जो भी दिक्कत आएगी उसके लिए सरकार होगी जिम्मेदार
हरियाणा में आयुष्मान योजना और चिरायु योजना के तहत 596 हॉस्पिटल कर रहे है काम
जब तक सरकार कोई ठीक से सिस्टम नहीं बनाती तब तक निजी अस्पतालों में हम नहीं करेंगे इलाज।