
कोहनी मारने पर शुरू हुआ झगड़ा, दो लोग हुए बुरी तरह घायल।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Saturday, 30 Mar, 2024
दोनों घायलो को उपचार के लिए बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई।
फरीदाबाद। जिले के गाँव पनहेड़ा कलां के रहने वाले सुमेर और उसके भतीजे मनीष के साथ पड़ोस में रहने वाली महिला के बेटों और परिवारजनों ने डंडे व सरिया आदि से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया है। साथ ही साथ मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए घायलों की एमएलआर भी तैयार कर दी गई है। वही बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सुमेर ने बताया कि सुबह सवेरे उसकी पत्नी पड़ोस में लगी टंकी पर पानी भर रही थी की तभी पड़ोस में रहने वाली गीता नाम की महिला भी दूसरी टंकी पर पानी भरकर लौट रही थी। तो उसकी पत्नी को गीता ने कोहनी मार दी। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और जैसे तैसे भाग कर वे घटना स्थल तक पहुंचे तो आरोपियों ने जिनके कि घर घटनास्थल के पड़ोस में ही थे तो आरोपियों ने डंडे सरिया आदि से उन पर हमला कर दिया जिसमें दोनों चाचा भतीजे यानी कि सुमेर और मनीष घायल हो गए हैं। घटना के बाद घायलों ने मामले की सूचना संबंधित थाना छायंसा पुलिस को दे दी है।
बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोग गांव पनहेड़ा कलां से उनके पास घायल अवस्था में ले गए थे। जिन्हें उन्होंने प्राथमिक उपचार दे दिया है और मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है।