×
No icon

 भरत मुनि कला केंद्र की ओर से चल रहे तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का हुआ समापन।

 मुख्यातिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर रंगकर्मियों का बढ़ाया हौसला।

 रेवाड़ी। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में भरत मुनि कला केंद्र संस्था की ओर से चल रहे तीन दिवसीय हास्य नाट्य उत्सव का समापन हो गया। 27 मार्च से 29 मार्च तक पहले दिन हम तो ऐसे ही हैं, दूसरे दिन अंधेर नगरी और तीसरे दिन गधे की बारात शीर्षक का मंचन किया गया। नाट्य उत्सव में तीनों दिन अलग-अलग मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पहले दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी उद्योगपति एमपी गोयल दूसरे दिन मुख्यतिथी भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली जबकि तीसरे दिन समापन अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की। पहले दिन "हम तो ऐसे ही हैं" नाटक के माध्यम से एक कलाकार के जीवन पर आधारित रंगकर्मी के दर्द को बयां किया गया। दूसरे दिन "अंधेर नगरी चौपट राजा" नाटक के माध्यम से कलाकारों ने राजनीति और भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। वहीं शुक्रवार को तीसरे दिन "गधे की बारात" शीर्षक हास्य नाटक से सभी को हंसा हंसाकर लोट पोट कर दिया। तीनों ही दिन रंग कर्मियों ने हास्य नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरुतियो के खिलाफ संदेश दिया। इस दौरान गुरुग्राम से निर्देशक व अभिनेता महेश वशिष्ठ को भरत मुनि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, रोहतक के रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा को भरत मुनि थिएटर प्रमोटर अवार्ड में रेवाड़ी से वरिष्ठ रंगकर्मी रामचरण को भरत मुनि रंगमंच अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आधुनिक युग में लुप्त होती संस्कृति नाटक को बढ़ावा देने के लिए संस्था का आभार जताया और अपनी ओर से भरत मुनि कला केंद्र संस्था को 21 हजार देने की घोषणा की। 
 

Comment As:

Comment (0)