फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में मनाया गया 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे', सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Wednesday, 20 Mar, 2024
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में आज 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे को मनाया गया इस अवसर पर दर्जनों गाड़ियों को ओरल केअर की जागरूकता के लिए पोस्टर और बैनर समेत शहर में जगह जगह के लिए सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिखाई दे रही ये तस्वीरें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की हैं जहाँ सिविल सर्जन फरीदाबाद ने आज दर्जनों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया है। ये सभी गाड़ियां जिनपर पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं शहर की अलग अलग जगह से गुजरते हुए लोगों को अपने दांतों और मुह के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करेंगी। इस मोके पर दंत चिकित्सा विभाग की मुख्या डॉक्टर वंदना ने बताया की आज 20 मार्च को पूरे विशव में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है उसी की तहत आज ये जागरूकता रैली निकाली जा रही है जिससे की लोगों में अपने दांतों और मुह के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े।