हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से 5 दिन के लिए 2 घंटे सांकेतिक हड़ताल का किया आह्वान।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Nisha Khanna --
- Tuesday, 02 Apr, 2024
आढ़तियों के इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग सिरसा पहुँचे ।
सिरसा। मंडी में कुछ फसलों की खरीद-बेच पर आढ़तियों को कमीशन नहीं मिलने को लेकर हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से 5 दिन के लिए 2 घंटे सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया है जिसके तहत सिरसा अनाज मंडी के आढ़तीयो मार्केट कमेटी के बाहर आज दूसरे दिन 2 घंटे धरना प्रदर्शन किया। आढ़तियों के इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने सिरसा पहुँचे और सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया ।बजरंगदास गर्ग ने सरकार से जल्द आढ़तियों की मांगे पूरी करने की मांग की है । वही बजरंग दास गर्ग ने सरकार पर मंडियों को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी हालत में इसे नहीं होने देंगे और अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध जताते रहें।
सिरसा की अनाज मंडी में आढ़तियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे हरियाणा वयापार मंडल के प्रदेश अद्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश का आढ़ती परेशान है उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने गेहूं और धान पर आढ़त कम कर दी है वहीं दूसरी फैसले जैसे नरमा ( कपास) सरसों, मूंग की फसलों पर आढ़त बिल्कुल ही खत्म करती है जो की सही नहीं है। बजरंगदास गर्ग ने कहा कि सरकार के आदेश है कि खरीद एजेंसियां किसानों से सीधी फसल की खरीद करेगी जो कि सरासर गलत है उन्होंने कहा कि इससे लाखों करोड़ों रुपए लगाकर मंडी में आढ़त का काम करने वालों के साथ-साथ मजदूरों, मुंशीयों और ट्रक ऑपरेटर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । बजरंगदास गर्ग ने कहा कि वयापार मंडल हर हाल में आढ़तियों के मांगों के साथ हैं और सरकार से मांग करते हैं की आढ़तियों की मांगों को जल्द मान ले । उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द मांगे नहीं मानी तो जो भी हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन फैसला लेगी व्यापार मंडल उनके साथ होगा।