गुप्त सूचना के आधार पर सट्टा खेलते लोगों पर पुलिस ने डाली रेड।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Tuesday, 02 Apr, 2024
आरोपियों ने किया पथराव पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़
फरीदाबाद। सट्टा खेल रहे लोगों पर रेड करने के लिए गई सीआईए पुलिस पर आरोपियों ने पथराव कर घायल कर दिया और मौके पर ही पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला। पुलिस में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामला गांव बडकल का है जहां पर अख्तर नाम के व्यक्ति के घर पर सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस छापामारी करने के लिए पहुंची। पुलिस सूचना मिली थी कि घर के अंदर कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। लेकिन जब वह अख्तर के मकान पर पहुंचे तो वहां पर कुछ महिला और कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस की टीम पर हमला भी बोल दिया कर जहां तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया तो वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस पथराम में घायल हुए पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि जब वह वहां पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर पत्थर शुरू कर दिया जिसमें उनका गंभीर चोटें आई हैं। इस पथराव में पुलिसकर्मियों की गर्दन पैर और हाथ में चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।